सोजत सिटी। नगर में इन दिनों बिजली और पानी की भीषण किल्लत से आमजन त्राहिमाम कर रहे हैं। मंगलवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया, और इसी बीच दिन में आधे बाजार में बिजली गुल हो गई, जिससे व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिन इलाकों में बिजली थी, वहां भी बार-बार कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) से बार-बार संपर्क करने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। एक तरफ उपभोक्ताओं से भारी-भरकम बिजली बिल वसूला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सेवा स्तर शून्य है। इस असहनीय गर्मी में बुजुर्ग, महिलाएं, छोटे बच्चे और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मंगलवार को बिजली की बार-बार कटौती से कई घरों के विद्युत उपकरण भी खराब हो गए।
पेयजल व्यवस्था भी चरमराई हुई है। नगर में तीन-तीन दिन के अंतराल पर ही पानी की सप्लाई हो रही है, वह भी मुश्किल से आधे घंटे के लिए। पानी का प्रेशर इतना कम होता है कि लोग पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर भी नहीं कर पा रहे। सबसे बड़ी समस्या यह है कि जलापूर्ति का कोई निश्चित समय तय नहीं है, जिससे आमजन खासा परेशान है।
स्थानीय लोगों ने विधायक श्रीमती शोभा चौहान एवं उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़ से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उन्होंने प्रेशर से प्रभावित वार्डों में टैंकरों के माध्यम से पानी पहुंचाने की भी अपील की है। लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो मई और जून में स्थिति और गंभीर हो सकती है।