in

पाली में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, नागरिकों ने दिखाया अनुशासन और जागरूकता।

RJ22 NEWS : संवाददाता कामरान अली की रिपोर्ट

पाली।बुधवार 7 मई 2025 इस रात को पाली एक अनूठे अनुभव का गवाह बना जब प्रशासन के निर्देश पर संपूर्ण शहर में रात 10:30 बजे से 15 मिनट तक बिजली आपूर्ति को बंद कर एक मॉक ड्रिल (युद्धाभ्यास) का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की प्रतिक्रिया और प्रशासनिक तैयारियों का परीक्षण करना था।

जैसे ही घड़ी ने 10:30 का समय दर्शाया, पूरे शहर में बिजली गुल हो गई और सायरनों की तेज़ आवाज़ें गली-मोहल्लों तक पहुँचने लगीं। नागरिकों ने प्रशासनिक आदेशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अपने-अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों की लाइटें समय पर बंद कर दीं।

यह अभ्यास न केवल प्रशासन की एक महत्वपूर्ण पहल थी, बल्कि नागरिकों के लिए भी एक रोमांचक अनुभव बन गया। अनेक लोगों ने अपने घरों की छतों पर खड़े होकर अंधेरे में डूबे शहर का नज़ारा लिया और इस दुर्लभ क्षण को कैमरे में कैद किया।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि यह ड्रिल संभावित आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध या अन्य संकट की स्थिति में शहर को तैयार करने की एक प्रक्रिया का हिस्सा है। अधिकारीगण ने इसे पूरी तरह सफल बताते हुए पाली के नागरिकों का धन्यवाद किया और उनकी सजगता व अनुशासन की सराहना की।

इस तरह का अभ्यास नागरिकों को आपदा प्रबंधन के प्रति सचेत करता है और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को और मजबूत करता है।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली में ट्रीटमेंट प्लांट पर हवाई हमले की मॉक ड्रिल

ब्लैक आउट के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार पाली जिला प्रशासन ने ब्लैक आउट अभियान को सफल कर जनता को किया जागरूक