पाली। जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को पाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिले के 16 थानों में जब्त किए गए 1540 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ—जिसमें अफीम, चरस-गांजा, डोडा-पोस्त, भांग शामिल थे—को कोर्ट के आदेशानुसार एक फैक्ट्री के बॉयलर में जलाकर नष्ट कर दिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) विपिन कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई। यह मादक पदार्थ जिले के विभिन्न थानों में बीते समय में दर्ज मामलों के तहत जब्त किए गए थे और अब तक मालखानों में रखे हुए थे।
पाली ग्रामीण सीओ रतनाराम देवासी समेत विभिन्न थानों के थानाप्रभारी भी इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे। कार्रवाई की पूरी वीडियोग्राफी करवाई गई और सुरक्षा के मद्देनज़र फैक्ट्री की ओर आने वाला मार्ग ब्लॉक कर दिया गया।
एसपी पूजा अवाना ने बताया कि पाली पुलिस ने जिलेभर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त, गांजा, भांग आदि जब्त किए गए थे। कई थानों के मालखाने इन पदार्थों से भर चुके थे, जिससे निस्तारण की आवश्यकता आन पड़ी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को इनका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया गया।
यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और पुलिस पूरी सख्ती से कानून का पालन कर रही है।


