in

पीएम श्री विद्यालय सोजत रोड में राष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्ता, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान।

सोजत (पाली)।पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सोजत रोड में बुधवार को राष्ट्रीय स्तर की विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में वडोदरा जीआरपी (गुजरात) के पुलिस अधीक्षक अभय सोनी (IPS) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

अभय सोनी ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत, लक्ष्य के प्रति समर्पण और कौशल विकास अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि चुनौतियाँ हर किसी के जीवन में आती हैं, लेकिन जो विद्यार्थी इन्हें अवसर में बदलते हैं, वही आगे बढ़ते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रयास करने का संदेश दिया तथा विद्यार्थियों के प्रश्नों के समाधान भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद विद्यालय परिवार ने साफा व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि और गणमान्यजनों का अभिनंदन किया। आयोजन में सांस्कृतिक और पारंपरिक गरिमा का अद्भुत संगम दिखाई दिया।

इस मौके पर विद्यालय परिवार ने कक्षा बोर्ड परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कक्षा अष्टम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र महिम्न भारद्वाज को विशेष सम्मान दिया गया, जिससे विद्यालय और क्षेत्र का गौरव बढ़ा।

समारोह में भामाशाह कृष्ण गोपाल सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य चेलाराम वारेसा ने की, जबकि पीएम श्री प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी मार्गदर्शन मिल सके।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। आयोजन ने सभी को शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य की ओर सजग और संकल्पित किया।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: खस्ताहाल रपट धंसी, पानी की टंकी नदी में गिरी; ड्राइवर बाल-बाल बचा।

पाली में खस्ताहाल सड़कों पर फूटा आक्रोश, लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन।