पाली शहर के नया बस स्टैंड से हैदर कॉलोनी जाने वाली रपट की खराब हालत ने बुधवार को बड़ा हादसा होने से टाल दिया। रपट धंस जाने से पानी की टंकी लेकर जा रहा एक ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और टंकी ट्रैक्टर से अलग होकर सीधे नदी में जा गिरी। मौके पर जेसीबी बुलाकर टंकी को बाहर निकाला गया।

ट्रैक्टर चालक चम्पालाल ने बताया कि वह मंडली से पानी भरकर रूणेचा कॉलोनी जा रहा था। जैसे ही रपट से गुजर रहा था, अचानक धंसी रपट ने ट्रैक्टर का बैलेंस बिगाड़ दिया। गनीमत रही कि टंकी ट्रैक्टर से अलग हो गई, वरना हादसे में उसकी जान भी जा सकती थी।
स्थानीय निवासी अरबाज ने बताया कि यह रपट पिछले दो महीने से क्षतिग्रस्त है। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। मजबूरी में एक बार लोगों ने अपने स्तर पर भी कुछ मरम्मत करवाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
निवासियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही रपट की मरम्मत नहीं की गई, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। प्रशासन से लोगों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है।


