मुंबई में हो रही भारी बारिश ने आम जनता के साथ-साथ फिल्मी सितारों को भी परेशानी में डाल दिया है। बारिश के चलते जुहू स्थित अमिताभ बच्चन का मशहूर बंगला ‘प्रतीक्षा’ चारों ओर से पानी से घिर गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बंगले के अंदर और बाहर तक पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन खुद वाइपर लेकर पानी निकालने पहुंचे थे। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
‘प्रतीक्षा’ बच्चन परिवार का वह बंगला है, जो लंबे समय तक अमिताभ बच्चन के साथ जुड़ा रहा। फिलहाल यह उनकी बेटी श्वेता बच्चन के पास है। वीडियो में सड़क से लेकर बंगले के कैंपस तक पानी भरा हुआ साफ दिख रहा है।
मुंबई में हर साल मानसून के दौरान बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन जाती है। इस बार भी भारी बारिश ने शहर की रफ्तार रोक दी है। आम लोग हो या सेलिब्रिटी, हर किसी को पानी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


