पाली, राजस्थान: कौम खरादियान मेडिकल एण्ड एजुकेशन वेलफ़ेयर सोसायटी, पाली के तत्वावधान में काका प्लाजा के पीछे स्थित सय्यद ईमित्र के सहयोग से मुस्लिम खरादी समाज के लोगों के लिए दो दिवसीय दस्तावेज़ीकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के उन लोगों को मदद पहुँचाना था जिनके पास आवश्यक सरकारी दस्तावेज़ नहीं हैं या जिनमें सुधार की आवश्यकता है।
इस शिविर में समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और अपने नए दस्तावेज़ बनवाए, साथ ही पुराने दस्तावेज़ों में सुधार भी करवाया।

यह कैंप मुस्लिम समाज के लिए एक बड़ी राहत बनकर आया, क्योंकि कई बार दस्तावेज़ीकरण की प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली होती है।
इस दो दिवसीय शिविर को सफल बनाने में शगुफ्ता मेडम, तौकीर अली, मुज़फ्फर हुसैन, मो. आसिफ़ जॉय, कलीम नूरी, मो. हसनेन, मो. हाशमी ज़ियाई, हबीबुर्रहमान, अख़्तर हुसैन मामू और दानिश फ़ौजदार आदि का विशेष सहयोग रहा। संस्था ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्य जारी रखने का संकल्प लिया।

