जयपुर में रविवार को लगातार दूसरे दिन हुई बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। भांकरोटा इलाके में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हो गया और लोगों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ीं।

शनिवार को हुई भारी बारिश के कारण आमेर महल मार्ग पर करीब 100 फीट लंबी दीवार ढह गई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को चोमू क्षेत्र में सर्वाधिक 171 मिमी (7 इंच) बारिश दर्ज की गई। वहीं, गोविंदगढ़ में भी भारी बारिश से सड़क बह गई।

बरकत नगर समेत कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। मौसम विभाग ने जयपुर और आसपास के इलाकों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।


