पाली, 30 अगस्त। शनिवार सुबह जोधपुर से रवाना हुई रानीखेत एक्सप्रेस (15013) ट्रेन में अचानक इंजन से धुंआ उठने पर हड़कंप मच गया।
राजकियावास रेलवे स्टेशन के फाटक सी-44 पर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन को रुकवाया।

सूचना मिलते ही मारवाड़ जंक्शन से रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। जांच में इंजन में खराबी सामने आने के बाद मारवाड़ जंक्शन से दूसरा इंजन मंगवाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन को नए इंजन के साथ आगे के सफर पर रवाना किया गया।
इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, इंजन से धुंआ उठने की खबर फैलते ही राजकियावास स्टेशन पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।


