जोधपुर। माली संस्थान जोधपुर की ओर से शुक्रवार को रामबाग परिसर स्थित श्रीमती सोनी देवी देवीलाल गहलोत पवेलियन में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
पवेलियन का नामकरण व मूर्ति अनावरण
समारोह में देवीलाल गहलोत परिवार ने पवेलियन निर्माण हेतु एक करोड़ रुपये का दान दिया। इसी अवसर पर मुख्यमंत्री सैनी ने स्वर्गीय देवीलाल गहलोत की मूर्ति का अनावरण किया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने अध्यक्षता की जबकि मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, महापौर कुंती देवड़ा और विधायक भागचंद सैनी ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने माली संस्थान के शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
संस्थान के सराहनीय कार्य
संस्थान अध्यक्ष प्रेम सिंह परिहार ने बताया कि इस वर्ष नीट, जेईई व क्लैट में चयनित 13 आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की कोचिंग फीस संस्थान ने भरी है। इसके अलावा 50 से अधिक विद्यार्थियों को रियायती दरों पर कोचिंग प्रवेश दिलाया गया।
संस्थान द्वारा संचालित प्रमुख सुविधाएं:
एम्स के सामने वातानुकूलित धर्मशाला और निःशुल्क ऑटो सेवा
छात्रों के लिए निःशुल्क छात्रावास व कोचिंग
रामबाग व कागा रोड पर लाइब्रेरी
भाटी हॉल व मैरिज गार्डन में न्यूनतम दरों पर सुविधाएं
संस्थान मंत्री नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि इस वर्ष छात्रवृत्ति हेतु 870 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। वहीं मंत्री योगेश गहलोत ने वार्षिक आय-व्यय का विवरण साधारण सभा में पारित किए जाने की जानकारी दी।


