पाली, राजस्थान: पाली की महिला वूशु खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदक जीते। इन पदकों में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक शामिल हैं।
यह प्रतियोगिता 28 और 29 अगस्त को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और राजस्थान वूशु संघ के संयुक्त तत्वावधान में भीनमाल के विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्या भारती के प्रांतीय संरक्षक डॉ. श्रवण कुमार मोदी और आयोजन सचिव ललित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
जिला वूशु संघ अध्यक्ष नरेंद्र फुलवरिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी वूशु संघ के सचिव और कोच मोहम्मद आसिफ की देखरेख में गए थे।
इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बीच मुकाबले हुए।
पाली की तरफ से, गुंजन ने 39 किलोग्राम भार वर्ग में और निशा ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया।
निकिता पांडे ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा, तनीषा, निधि, और जयश्री ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीते। जोया और खुशी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।
इन सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके लिए जिला वूशु संघ ने उन्हें बधाई दी है।


