in

पाली: 12 अक्टूबर को मात्र 1 रुपए में होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन- सामूहिक विवाह से सामाजिक एकता व सरल विवाह परंपरा को बढ़ावा मिलेगा।

पाली। मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली की ओर से आगामी 12 अक्टूबर 2025 को तीसरा आम मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक एकता को बढ़ावा देना व विवाह परंपरा को सरल एवं सुलभ बनाना है।

तैयारियों के तहत रविवार को हैदर कॉलोनी स्थित साल वाले बाबा दरगाह परिसर में दूल्हा-दुल्हन के परिजनों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान दूल्हा पक्ष को विवाह का नारियल शगुन स्वरूप तथा दुल्हन पक्ष को निकाह का जोड़ा भेंट किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सभी समाजजनों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मेलन का पोस्टर विमोचन भी किया गया। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन इस बैठक में उपस्थित रहे और सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया।

यह आयोजन समाज में सरल विवाह परंपरा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चोटिला उर्स मेले में शामिल होने के लिए सांसद इमरान मसूद को निमंत्रण

SDRF ओर टाइगर फोर्स का संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन जारी