in

जोधपुर में 69वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ।

जोधपुर। जी.एस. जांगिड़ मेमोरियल स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (17-19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग) का सोमवार को गौशाला मैदान स्थित तरणताल में भव्य शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 22 से 25 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

प्रधानाचार्य श्रीमती किरण प्रधान ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 55 विद्यालयों के कुल 130 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुमित्रा जी पंवार ने किया। इस अवसर पर दीपक जी सोनी (अध्यक्ष, त्रिपोलिया व्यापारी संघ), नरेंद्र जी जैन (अध्यक्ष, रोटरी राउंड टाउन), राकेश जी बोहरा (समाजसेवी) तथा महेश जी आचार्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

प्रतियोगिता प्रभारी एवं चयनकर्ता सुरेंद्र सोनी ने बताया कि पहले दिन 100 मीटर फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में सेंट पैट्रिक विद्या भवन की छात्रा मिशिका सोनी (19 वर्ष) ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता की शानदार शुरुआत की।

चार दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्गों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग तैराकी स्पर्धाओं में भाग लेंगे और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन की पात्रता अर्जित करेंगे।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एशिया कप 2025: अभिषेक शर्मा का तूफानी रिकॉर्ड, सबसे कम गेंदों में पूरे किए 50 छक्के।

सरकार गौसे आज़म ज़श्न ए गौसूलव़रा की तैयारियों में जुटे अराकिने कमेटी