पाली/जोधपुर। पांचेटिया निवासी शंकाराम घांची और बाबूसिंह बुधवार सुबह अपने खेत से गांव की ओर बाइक पर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक जंगली सूअर की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही बाबूसिंह के पुत्र ने तुरंत 108 आपातकालीन सेवा को कॉल किया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस पायलट जितेंद्र सिंह और ईएमटी अशोक मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए पाली बांगड़ अस्पताल पहुँचाया।
शंकाराम घांची को सिर में गंभीर चोट (हेड इंजरी) होने के कारण स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस कर्मियों की त्वरित कार्रवाई और मौके पर प्राथमिक उपचार से मरीज की ब्लीडिंग समय रहते रोक दी गई, जिससे उसकी जान बच गई।
