जोधपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर की ओर से चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 151 कन्याओं एवं बटुक भैरव का विधिवत पूजन किया गया।
समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा एवं मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कन्याओं के चरण पखारने एवं मेहंदी लगाने से हुई।
इसके पश्चात उनका पूजन कर भोजन प्रसाद ग्रहण करवाया गया। अंत में समाज की ओर से उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
नवरात्रि अवसर पर आयोजित दुर्गा सप्तशती के अखंड पाठ की पूर्णाहुति यज्ञ-हवन के साथ की गई।
इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में माधव जोशी, ओमप्रकाश बोहरा, तोष एच. दवे, राजकुमार बोहरा, सुरेंद्र कुमार दवे, रवि कुमार दवे, प्रदीप कुमार बहुरा, कृष्ण अवतार दवे व राजीव जोशी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


