श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर की मेघावी प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आज शाम पांच बजे चांदपोल स्थित समाज भवन ‘शिवबाड़ी’ में आयोजित किया जाएगा।
समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु समाज की मेघावी प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
समाज के मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में शैक्षणिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत तथा विश्व विद्यालय स्तर पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा खेलकूद एवं अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर जिला,राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार के अध्यक्ष रमेश घोष, श्री गुरु फूलनारायण आश्रम न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र दवे, राजकीय महाविद्यालय मगरा पूंजला की प्रोफेसर डॉ मनीषा दवे आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे।

