in

पाली से श्रीमाली ब्राह्मण समाज के बंधु पुष्कर के लिए होंगे रवाना: कार्तिक मास के महास्नान व पंचदिवसीय आयोजन की तैयारियां पूरी।

सोजत। श्रीमाली ब्राह्मण समाज के ओम प्रकाश ओझा निवासी सोजत ने बताया कि तीर्थराज पुष्कर में कार्तिक मास के अवसर पर होने वाले महास्नान एवं पंचदिवसीय धार्मिक आयोजन 1 नवंबर से 5 नवंबर तक (एकादशी से पूर्णिमा) तक बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि समाज की ओर से 3 नवंबर 2025 को शाम 8 बजे ’मरूधर होटल’, कॉलेज रोड, वीर दुर्गादास नगर, पाली से “पुष्कर प्रस्थान” कार्यक्रम रखा गया है। श्रीमाली ब्राह्मण बंधुओं के लिए बस और पुष्कर में सुव्यवस्थित आवास की व्यवस्था की गई है।

आयोजन के तहत 4 और 5 नवंबर को भी कार्यकर्ता रात्रि में बस से पाली से पुष्कर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस वर्ष पुष्कर में संस्था के अध्यक्षीय चुनाव भी होने हैं, जिसमें समाज के सदस्य मतदान करेंगे।

चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला मुख्यालय पर हरीश एम. व्यास, अरुण दवे, दिलीप दवे, जीतेन्द्र व्यास, चेतन दवे सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। समाज में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली: स्लीपर बसों की हड़ताल से पाली में यात्रियों को भारी परेशानी: 200 बसें रोज गुजरती हैं, आज एक भी नहीं आई; अगले 5 दिन तक ऑनलाइन बुकिंग बंद-सरकारी बसो मे भीड़ बढ़ी

सरदार पटेल की 150वीं जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान, केवड़िया में 1219 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास—सिक्का व डाक टिकट भी जारी