in

पाली: स्लीपर बसों की हड़ताल से पाली में यात्रियों को भारी परेशानी: 200 बसें रोज गुजरती हैं, आज एक भी नहीं आई; अगले 5 दिन तक ऑनलाइन बुकिंग बंद-सरकारी बसो मे भीड़ बढ़ी

पाली। ऑल इंडिया परमिट वाली स्लीपर बसों की हड़ताल का असर शुक्रवार को पाली में भी देखने को मिला। शहर के पणिहारी चौराहे पर अहमदाबाद, बड़ौदा, मुंबई और अन्य शहरों के लिए जाने वाले यात्री घंटों तक बसों का इंतजार करते रहे। जब उन्हें पता चला कि बसें हड़ताल पर हैं, तो कई लोगों ने मजबूरी में टैक्सी और निजी वाहनों से सफर किया।

शाम के समय शहर के अधिकांश ट्रेवल्स ऑफिसों के बाहर सन्नाटा छाया रहा।

संचालकों ने बताया कि अगले 5 दिन तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। हड़ताल के चलते यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।

रोजाना गुजरती हैं करीब 200 बसें, पाली से बैठते हैं हजार यात्री..

एक ट्रेवल्स संचालक ने बताया कि पाली से रोजाना करीब 200 लंबी दूरी की ट्रेवल्स बसें संचालित होती हैं, जिनसे 800 से 1000 यात्री यात्रा करते हैं। इनमें अहमदाबाद के लिए 40, बैंगलुरू और मुंबई के लिए 10-10, उदयपुर के लिए 30, जयपुर के लिए 30, हैदराबाद के लिए 30, इंदौर के लिए 6, कानपुर के लिए 5, हरिद्वार के लिए 4 और दिल्ली के लिए करीब 15 बसें शामिल हैं। लेकिन शुक्रवार को हड़ताल के कारण कोई भी बस नहीं चली।

पणिहारी चौराहे पर बंद रहे ट्रेवल्स ऑफिस..

पाली के पणिहारी चौराहे पर शुक्रवार शाम अधिकांश ट्रेवल्स ऑफिस बंद नजर आए। कई एजेंट बाहर खड़े रहे, लेकिन यात्रियों को कोई बस सुविधा नहीं मिल पाई।

यात्रियों की परेशानी बढ़ी

एक बुजुर्ग ने बताया कि वे अहमदाबाद जाने के लिए तीन घंटे से बस का इंतजार कर रही हैं, लेकिन कोई बस नहीं आई। हड़ताल की जानकारी उन्हें यहां आने के बाद ही मिली।

सोजत क्षेत्र के नया गांव (चौपड़ा) निवासी करण चौधरी ने बताया कि सुबह ट्रेवल्स वालों ने कहा था कि बसें चलेंगी, इसलिए वे गांव से पाली पहुंचे। लेकिन शाम को बताया गया कि बस नहीं आएगी। अब वे रात पाली में रुककर सुबह घर लौटेंगे।

रोडवेज ने नहीं बढ़ाई अतिरिक्त बसें..

पाली डिपो के मुख्य प्रबंधक मोहनलाल मीणा ने बताया कि निजी बसों की हड़ताल का सीमित असर रहा। जयपुर की ओर जाने वाली बसों में थोड़ी भीड़ जरूर रही, लेकिन अतिरिक्त बसें चलाने की जरूरत नहीं पड़ी।

क्या है हड़ताल का कारण

हाल ही में स्लीपर बसों में हुए कुछ हादसों के बाद परिवहन विभाग ने नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई शुरू की है। कई बसों के चालान काटे गए और कुछ को सीज भी किया गया। इसके विरोध में ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर एसोसिएशन ने पांच दिन की हड़ताल का ऐलान किया है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पंचायत राज के प्रदेशाध्यक्ष श्री सी वी यादव के निर्दैशानुसार स्व0इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की श्रद्धा पूर्वक मनाई पुण्य तिथि

पाली से श्रीमाली ब्राह्मण समाज के बंधु पुष्कर के लिए होंगे रवाना: कार्तिक मास के महास्नान व पंचदिवसीय आयोजन की तैयारियां पूरी।