in

सोजत से डीडवाना तबादला: अल्पकाल में ही लोगों के दिलों में जगह बना गए सीओ जेठू सिंह करनोत।

सोजत। सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह करनोत का कार्यकाल भले ही अल्पकालीन रहा हो, लेकिन उनकी कार्यकुशलता, ईमानदारी और सक्रियता ने शहरवासियों पर गहरी छाप छोड़ी है। उनके तबादले की खबर से स्थानीय नागरिकों में निराशा का माहौल देखने को मिल रहा है।

करनोत का सोजत से डीडवाना वृताधिकारी (सीओ) पद पर स्थानांतरण किया गया है। उनके स्थान पर पाली ग्रामीण सर्कल ऑफिसर रतनाराम देवासी को सोजत का नया सीओ नियुक्त किया गया है, जो शीघ्र ही पदभार ग्रहण करेंगे।

अपने कार्यकाल के दौरान जेठू सिंह करनोत के नेतृत्व में सोजत पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा। विशेष रूप से मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जिससे अपराध जगत में हड़कंप मच गया।

उनकी कर्तव्यनिष्ठा, सादगी और निष्पक्ष कार्यशैली ने उन्हें आमजन के बीच अत्यधिक लोकप्रिय बना दिया। जोधपुर रेंज में सोजत वृत, लंबित मामलों के निस्तारण अभियान में प्रथम स्थान पर भी रहा, जो उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।
शहरवासियों ने कहा कि इतने कम समय में ही एक ईमानदार, जनसमर्पित और सक्रिय अधिकारी का तबादला होना निराशाजनक है। सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नए पद पर सफलता और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने फोरेंसिक मोबाइल वैन का पंडित द्वारा मंत्रोच्चार करवा कर किया उद्घाटन

पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पंजाब निर्मित शराब से भरा ट्रक पकड़ा, लाखों की शराब बरामद