पाली में चल रहे निर्वाचन विभाग के विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान, ईआरओ कार्यालय में स्थापित हेल्प डेस्क मतदाताओं के लिए मददगार साबित हो रही है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने जानकारी देते हुए बताया कि जहाँ एक ओर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मी.. मतदाता सूची संबंधी जानकारी देने के साथ ही नए और संशोधित गणना प्रपत्र भरने में भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं। ईआरओ कार्यालय में कोई भी मतदाता कार्यालय समय में आकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से संबंधित जानकारी और अपना प्रपत्र भरने में सहायता प्राप्त कर सकता है।
दस्तावेज तैयार रखें..
राणावत ने बताया कि बीएलओ के घर आने से पहले ही आवश्यक दस्तावेज तैयार रखना महत्वपूर्ण है ताकि गणना प्रपत्र भरने में परेशानी न हो। मतदाता आवश्यकता होने पर प्रपत्र को निर्वाचन विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी भर सकते हैं।
हेल्प डेस्क पर कार्यरत टीम..
हेल्प डेस्क पर ललित कुमार दवे, अनिल नामा, ओमप्रकाश कुमावत, कल्याण सिंह टेवाली, रमेश अणकिया, सुरेश व्यास, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, राजेश कुमार सैन, सवाई सिंह राजपुरोहित, भवानी सिंह, लोकेश दवे, मनोज कुमार रांगी, पारसराम, सुरेश चौधरी तथा अनिता पारीक सहित अन्य कर्मचारी पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं।


