पाली जिले के गुंडा मांगलिया (सादड़ी) गांव में रविवार अलसुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई। 35 वर्षीय ममता, पत्नी जगदीश कुमार मजदूरी करने वाले परिवार की महिला थी, जो अपने घर में सोते समय किसी जहरीले जीव के काट लेने से गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई।

परिजन ममता को पहले नजदीकी निजी हॉस्पिटल ले गए। हालत बिगड़ने पर सादड़ी के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उसे तुरंत रेफर कर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भेजा गया। देर शाम तक चले उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोमवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। ममता की मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में है, खासकर उसके चार बच्चे, जिनकी उम्र में सबसे बड़ी बेटी मात्र 14 वर्ष की है, अपनी मां की असमय मृत्यु पर हॉस्पिटल परिसर में फूट-फूटकर रोती नजर आई।
पति जगदीश कुमार का भी रो-रो कर बुरा हाल है। रिश्तेदारों के सांत्वना देने के बाद भी उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक मामूली लगने वाली घटना ने उनके परिवार का सहारा छीन लिया। गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है और ग्रामीण परिवार के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।


