पाली। स्व. श्री चम्पालालजी जैन की पुण्य स्मृति को समर्पित एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन पाली में किया जा रहा है। यह शिविर श्री अशोक कुमार, सुरेन्द्रकुमार, विदित कुमार, गौरव, वरुण एवं रजत तलेसरा (पाली) के सौजन्य से तथा पाली सेवा मंडल व जिला अन्धता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
📅 दिनांक: 20 नवम्बर 2025 (गुरुवार)
🕘 समय: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक
📍 स्थान: पाली सेवा मंडल अस्पताल, पाली
शिविर में आँखों से संबंधित विभिन्न बीमारियों का परीक्षण एवं उपचार निःशुल्क किया जाएगा।
इसके साथ ही मोतियाबिंद के मरीजों का चयन कर उन्हें निःशुल्क ऑपरेशन व लैन्स प्रत्यारोपण की सुविधा प्रदान की जाएगी। शिविर में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए भोजन व ठहरने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा निःशुल्क की जाएगी।
अस्पताल में नियमित रूप से हड्डी रोग, दंत चिकित्सा, सामान्य रोगों का इलाज एवं एक्स-रे, TMT, ECHO, लैब एवं डायलिसिस जैसी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।
जनहित में जारी — पाली सेवा मंडल एवं जिला अंधता निवारण समिति, पाली


