सोजत। निकटवर्ती सोजत रोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रजापत समाज द्वारा नई प्याऊ का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे स्टेशन मास्टर जमनालाल रैगर ने की। विशेष अतिथि के रूप में एसआई चौकी इंचार्ज सुखराज चौधरी, मनोहरलाल, ओमप्रकाश समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

भामाशाह लालचंद प्रजापत (केरखेड़ा) द्वारा पिछले 15 वर्षों से अपने पिताजी स्व. रामलाल और माताजी स्व. अणचीबाई की स्मृति में यह सेवा प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ पंडित गोपाल महाराज ने फीता काटकर पक्की प्याऊ का उद्घाटन किया और इसे स्टेशन प्रशासन को समर्पित किया।
नई प्याऊ में यात्रियों के लिए ठंडा और गरम पानी की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर भामाशाह परिवार की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत साफा, माला और दुपट्टा पहनाकर किया गया।
कार्यक्रम में प्रजापत समाज सोजत पट्टी अध्यक्ष माणकलाल मनुरिया, ताराचंद बेरा, कानाराम कवाड़िया, महेंद्र सिंह, श्रवणसिंह, सुजानसिंह, अभयसिंह, मगसिंह, सोहनलाल, चेनाराम, केराराम, कमल हाटवा, धन्नाराम, मदनलाल घोडेला, बायोसा पुजारी भोलाराम भोपाजी, बालाराम, प्रकाशचंद, मीठालाल, रूघाराम, गणपतलाल, प्रवीण शर्मा, महेंद्र कुमार सवराड़ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह प्याऊ यात्रियों के लिए गर्मी के दिनों में राहत का बड़ा साधन साबित होगी और सामाजिक सेवा की मिसाल कायम


