पाली। सुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी पाली द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर जिले की सभी विधानसभाओं में सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।

जिला प्रवक्ता तिलोक चौधरी ने बताया कि जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी के नेतृत्व में जिले भर में रक्तदान शिविर आयोजित किए गए, जिसमें उत्साहपूर्वक 482 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। साथ ही सभी गौशालाओं में गौवंश को लापसी एवं गुड़ खिलाकर सेवा की गई।
जिला प्रभारी श्याम शर्मा एवं सह-प्रभारी विनीता सेठ ने सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, सुमेरपुर एवं सादड़ी में आयोजित कार्यक्रमों का अवलोकन किया और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, महेंद्र बोहरा, संजय ओझा, रामकिशोर साबू, शिवप्रकाश प्रजापत, देवीलाल मेघवाल, जिला मंत्री शैतान देवासी, प्रताप सिंह जोधा, राहुल मेवाड़ा, सुरेश देवासी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
सेवा पखवाड़े में जिले भर में आरोग्य शिविर लगाए गए, जहां प्राथमिक जांच के साथ निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं।
कार्यक्रमों में संयोजक दिग्विजयसिंह राठौड़ के साथ महेश वागड़ी, अशोक तलेसरा, मनीष जावा, जीतू भंसाली, मंडल अध्यक्ष सुरेश पवार, गोपाल बंजारा, मांगूसिंह डेडा, राजूभाई पटेल, सुल्तान सिंह, रामलाल देवासी, मुकेश नाबरिया, प्रवीण गुलेछा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नंदी शाला कार्यक्रम में देवीलाल मेघवाल, मूलसिंह भाटी, पप्पू शर्मा, डॉ. दिलीप सिंह, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, जयसिंह राजपुरोहित, अभिषेक दुगड़, प्रेमसिंह चारण, सुदर्शनसिंह उदावत, रेखा कंवर भाटी, अजय वैष्णव सहित कई गणमान्यजन शामिल हुए।


