in

अजमेर : कल बुलंद दरवाजे पर चढ़ेगा उर्स का झंडा, 814वें उर्स की तैयारियां पूरी।

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स की औपचारिक शुरुआत के तहत कल बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाया जाएगा। परंपरा के अनुसार इस ऐतिहासिक रस्म को निभाने के लिए भीलवाड़ा का गौरी परिवार अजमेर पहुंच चुका है।

झंडा चढ़ाने की रस्म से पहले कल शाम दरगाह कमेटी गेस्ट हाउस से गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा, जो दरगाह शरीफ पहुंचकर बुलंद दरवाजे पर समाप्त होगा।

इस दौरान बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए जायरीन मौजूद रहेंगे और सूफियाना माहौल में अकीदत के साथ रस्म अदा की जाएगी।

उर्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

दरगाह परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है।
चांद दिखने के अनुसार उर्स की विधिवत शुरुआत 21 या 22 तारीख से होगी।

उर्स के दौरान जियारत, महफिल-ए-समा और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लाखों जायरीन के शामिल होने की उम्मीद है।

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गौमाता नंदी महाराज के संरक्षण को लेकर हिंदू संगठनों ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

भाजपा विकास रथ का सोमनाथ मंडल में भव्य स्वागत, सरकारी योजनाओं का किया प्रचार