पाली। सनातनी सेना व सर्व हिंदू समाज से जुड़े संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदू युवक को भीड़ द्वारा जिंदा जलाने की घटना सहित लगातार हो रही हिंसा पर गहरा रोष व्यक्त किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि दो दिन पहले बांग्लादेश में दीपुचन्द्र दास की कट्टरपंथियों की भीड़ द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है, जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की जाती है। संगठनों ने मांग की कि इस जघन्य कृत्य में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्व हिंदुओं को लगातार टारगेट कर रहे हैं।
उनके घर जलाए जा रहे हैं, बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और भय का माहौल बनाया गया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि कई हिंदू परिवार अपना सबकुछ छोड़कर भारत आने को मजबूर हो रहे हैं। इसके बावजूद बांग्लादेश सरकार द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाना गंभीर चिंता का विषय है।
ज्ञापन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार से अपील की गई कि वे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए निर्णायक और प्रभावी कदम उठाएं तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाएं।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन भी किया गया।
बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को योजनाबद्ध तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। दो दिन पूर्व एक हिंदू युवक की हत्या कर उसे जिंदा जला देना अत्यंत अमानवीय कृत्य है, जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
ज्ञापन सौंपते समय बड़ी संख्या में सनातनी संगठनों के पदाधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।


