पाली। जिले के बांगड़ हॉस्पिटल में इलाज कराने आई एक महिला के हैंडबैग से 10 हजार रुपए नकद और सोने की एक बाली चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक महिला हैंडबैग से पर्स चोरी करती हुई साफ नजर आ रही है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने हॉस्पिटल चौकी पर रिपोर्ट देने की कोशिश की, लेकिन अब तक न तो मामला दर्ज हुआ है और न ही आरोपी महिला का कोई सुराग मिला है।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन निवासी डूंगरसिंह ने बताया कि उनकी भाभी सोनिया कंवर (38) पत्नी उम्मेद सिंह को कमर और पेट दर्द की शिकायत थी। 26 दिसंबर को उन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया।
डॉक्टर की जांच के बाद कमर का CT स्कैन लिखने पर दोपहर करीब सवा 12 बजे सोनिया कंवर स्कैन काउंटर पर लाइन में खड़ी थीं।
डूंगरसिंह के अनुसार, CT स्कैन काउंटर पर आधार कार्ड मांगे जाने पर सोनिया कंवर ने अपना हैंडबैग खोला। जल्दबाजी में आधार कार्ड दिखाने के बाद वह बैग की चेन बंद करना भूल गईं। इसी दौरान पीछे खड़ी एक महिला ने मौके का फायदा उठाया और खुले बैग में हाथ डालकर पर्स निकाल लिया।
पीड़िता ने बताया कि पर्स में 10 हजार रुपए नकद और बच्चे के कान की सोने की एक बाली रखी हुई थी, जिसे बदलवाने के लिए वे अपने साथ लेकर आए थे।
चोरी का पता चलने पर परिजनों ने हॉस्पिटल परिसर में लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें एक महिला पर्स चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रही है। फुटेज में आरोपी महिला के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से जल्द आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने और हॉस्पिटल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।


