पाली शहर की बांडी नदी में करीब डेढ़ महीने पहले मिली एक खोपड़ी और कुछ हड्डियों की पहचान DNA जांच के बाद हो गई है। जोधपुर एफएसएल लैब से आई रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि ये अवशेष इंद्रा कॉलोनी निवासी ललित सैन (26) के हैं, जो 6 सितंबर को गणपति प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी की रपट पर बह गया था।

पाली शहर के टीपी नगर थाना प्रभारी हनुवंत सिंह सिसोदिया ने बताया कि 6 सितंबर को गणपति विसर्जन के दौरान इंद्रा कॉलोनी निवासी ललित सैन और उसका दोस्त विजय सिंह (28) बांडी नदी की रपट पार करते समय तेज बहाव में बह गए थे।
घटना के दो दिन बाद विजय सिंह का शव मिल गया था, लेकिन ललित सैन की तलाश SDRF और स्थानीय गोताखोरों द्वारा लंबे समय तक किए गए प्रयासों के बावजूद सफल नहीं हो पाई।

11 सितंबर को मिली थी खोपड़ी और हड्डियां..
11 सितंबर को पाली शहर की बांडी नदी में एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिली थीं, जिन्हें पुलिस ने बांगड़ अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया था। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई गई थी कि ये अवशेष लापता ललित सैन के हो सकते हैं।
इसके बाद 12 सितंबर को पुलिस ने ललित के पिता हरिराम सैन और उसकी मां के DNA सैंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर एफएसएल लैब भेजे थे। करीब डेढ़ महीने बाद आई रिपोर्ट में DNA मैच होने की पुष्टि हुई है।
पुलिस के अनुसार, रिपोर्ट आने के बाद अब मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस पुष्टि के बाद परिजनों को अपने बेटे की मृत्यु की आधिकारिक जानकारी मिल सकी, जिससे लंबे समय से चला आ रहा इंतजार समाप्त हुआ।

