in

पाली में 10 जनवरी को जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता, 100 टीमें लेंगी हिस्सा।

पाली। क्रीड़ा भारती पाली के तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी को बांगड़ कॉलेज ग्राउंड में जिलास्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में जिले भर से करीब 100 टीमें भाग लेंगी। आयोजन को लेकर कॉलेज ग्राउंड में 12 कबड्डी कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं, जहां पूरे दिन मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच सुबह 9 बजे से प्रारंभ होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 10 जनवरी की शाम को खेला जाएगा।

पाली क्रीड़ा भारती संगठन के जिला अध्यक्ष लहरी दास वैष्णव ने बताया कि प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल को बढ़ावा देना तथा बच्चों व युवाओं को खेलों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से कबड्डी को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी और भविष्य में इसे ओलंपिक खेलों में शामिल कराने की दिशा में भी सकारात्मक पहल होगी।

चार आयु वर्गों में होंगे मुकाबले…

पाली कबड्डी प्रतियोगिता के समन्वयक भंवर चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता को चार आयु वर्गों में आयोजित किया जाएगा। इनमें 10 से 14 वर्ष, 14 से 19 वर्ष, 19 से 35 वर्ष तथा 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग शामिल हैं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्रा एवं पुरुष-महिला वर्ग की टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान कुल मिलाकर लगभग 100 मुकाबले खेले जाएंगे।

तैयारियों में जुटी टीम..

प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए 60 खेल शारीरिक शिक्षक एवं 40 कार्यकर्ताओं की टीम सहयोग करेगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर पाली क्रीड़ा भारती संगठन के सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित और सफल बनाया जा सके।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली पहुंचे जर्मनी सहित तीन देशों के प्रतिनिधिमंडल, स्थानीय बाजारों व व्यंजनों से हुए प्रभावित,लिया समोसे और हलवे का स्वाद।

कोयंबतूर: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भव्य स्वागत, प्रवासियों ने उठाई सब्सिडी की मांग