पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन में जोधपुर रेलवे फाटक स्थित तीन सिंगल वाले पीर बाबा की दरगाह के पास शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे अज्ञात कारणों से झाड़ियों में आग लग गई।

आग रेलवे ट्रैक के बेहद नजदीक फैलने लगी, जिससे जोधपुर की ओर जा रही काचीगुड़ा एक्सप्रेस को एहतियातन रोकना पड़ा। घटना के चलते कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही डीजल पायलट, रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी, आरपीएफ पुलिसकर्मी तथा रेल यातायात सहायक मंडल अभियंता सुरेश कुमार के निर्देशन में पीडब्ल्यूडी कर्मी गणपतलाल, दिनेश, देवेंद्र मीणा, ठाकुरदास सैनी व उनकी टीम मौके पर पहुंची। सभी के संयुक्त प्रयास से करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
इसके बाद रेल यातायात को सुरक्षित रूप से बहाल कर काचीगुड़ा एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इस घटना के कारण ट्रेन को लगभग 15 मिनट तक रोकना पड़ा। समय रहते आग बुझ जाने से एक बड़ा हादसा टल गया।
इधर, मारवाड़ जंक्शन के समाजसेवी देवेंद्र मीणा ने बताया कि मारवाड़ जंक्शन में दमकल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। आगजनी की किसी भी घटना के दौरान सोजत, पाली, जाडन या ईसाली से दमकल को बुलाना पड़ता है। कई बार ऐसा हो चुका है कि दमकल के पहुंचने तक काफी नुकसान हो जाता है।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से मारवाड़ जंक्शन में दमकल उपलब्ध करवाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।


