पाली (सांडेराव)।जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में सोमवार अल सुबह करीब 5 बजे फोरलेन हाईवे 162 पर अम्बिका पेट्रोल पंप के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया।

सवारियों से भरी एक निजी बस आगे चल रहे ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य यात्री घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही सांडेराव पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
108 एम्बुलेंस के ड्राइवर जगदीश बेनीवाल एवं नर्सिंग स्टाफ देवाराम ने तत्परता दिखाते हुए बस का गेट तोड़कर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार हादसे में भेरसी राम पुत्र गोपाराम देवासी (29 वर्ष) निवासी पाडपुरा, जिला जालोर की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के शव को सांडेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखवाया गया है। बताया जा रहा है कि निजी बस दिल्ली से जालोर जा रही थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


