सोजत। देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बुधवार को सामाजिक कार्यक्रम के तहत सोजत सिटी के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बुधवार प्रातः 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर सुबह 11.15 बजे मेहन्दी नगरी सोजत सिटी पहुंचेंगे। यहां वे श्रीमद भागवत कथा समिति, सोजत सिटी की ओर से आयोजित श्रीमद भागवतम कथा एवं सहस्त्र चंडी महायज्ञ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सायं 6 बजे सोजत सिटी से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं आयोजन समिति द्वारा तैयारियां की जा रही हैं।


