in

पाली के डॉक्टर वैभव भंडारी को राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण, 26 जनवरी को ‘एट होम’ समारोह में होंगे शामिल।

पाली। दिव्यांगजनों के हितों के लिए निरंतर और समर्पित रूप से कार्य कर रहे पाली के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर वैभव भंडारी को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली से विशेष आमंत्रण प्राप्त हुआ है। डॉक्टर भंडारी आगामी 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित ‘एट होम’ स्वागत समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति भवन से प्राप्त आधिकारिक आमंत्रण पत्र के अनुसार इस गरिमामय समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री, उच्च पदस्थ अधिकारी, गणमान्य अतिथि एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहेंगी। माना जा रहा है कि पाली जिले से डॉक्टर वैभव भंडारी पहले ऐसे व्यक्ति होंगे, जिन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन के इस प्रतिष्ठित समारोह में आमंत्रित किया गया है।

दिव्यांगजनों के लिए उल्लेखनीय कार्य

डॉक्टर वैभव भंडारी लंबे समय से दिव्यांगजनों, दुर्लभ रोगों से पीड़ित मरीजों और प्रगतिशील दिव्यांगों के कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय और प्रभावशाली कार्य कर रहे हैं।

चिकित्सा सेवा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने जरूरतमंद दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई पहलें की हैं।

सम्मान नहीं, सामूहिक प्रयास की पहचान

इस सम्मान को लेकर डॉक्टर वैभव भंडारी ने कहा कि राष्ट्रपति भवन के ‘एट होम’ समारोह में शामिल होना उनके लिए अत्यंत गौरव और सम्मान की बात है। उन्होंने इसे अपना व्यक्तिगत सम्मान न मानते हुए कहा कि यह उन सभी लोगों का सम्मान है, जिनके सहयोग से वे दिव्यांगजनों के हित में लगातार कार्य कर पाए हैं।

डॉक्टर भंडारी को मिला यह आमंत्रण न केवल पाली जिले बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय माना जा रहा है। उनके सामाजिक योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मिली यह पहचान अन्य लोगों को भी जनसेवा के लिए प्रेरित करेगी।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जोधपुर: रामसिंह नगर की बेटी हिमांशी भाटी कर्तव्य पथ पर करेंगी एनसीसी का प्रतिनिधित्व।

पाली में बच्चों के झगड़े ने लिया हिंसक रूप, देवरानी ने जेठानी पर किया सरिए से हमला।