in

राम रहीम कॉलोनी में सड़क निर्माण पर भारी विरोध, जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने रुकवाया काम

पाली | 17 जनवरी 2026 पाली के राम रहीम कॉलोनी (घोसी कब्रिस्तान के पीछे) से शेखावत नगर और पुनायता गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण स्थानीय निवासियों के कड़े विरोध के बाद रोक दिया गया है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि सड़क का डिजाइन बिना सोचे-समझे तैयार किया गया है, जिससे भविष्य में इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

क्या है मुख्य समस्या ?

क्षेत्रवासियों के अनुसार, यह सड़क पहले से ही कॉलोनी की अन्य सड़कों से 1 से 1.5 फीट ऊंची है। अब विभाग इस पर 8 इंच की एक और परत चढ़ाने की तैयारी कर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि:

* इलाके में जल स्तर पहले से ही 2 से 3 फीट रहता है।

* भारी बारिश के दौरान यहाँ 3-4 दिनों तक पानी जमा रहता है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है।

* सड़क की ऊंचाई और बढ़ने से कॉलोनी के घरों में पानी घुसने का खतरा बढ़ जाएगा।

नेताओं ने किया मौका मुआयना

काम रुकवाने की सूचना मिलने पर स्थानीय निवासियों ने पूर्व विधायक भीमराज भाटी और कांग्रेस जिला अध्यक्ष को सूचित किया। सूचना मिलते ही दोनों नेता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

निवासियों ने मांग रखी है कि सड़क का निर्माण पानी की उचित निकासी (Drainage System) के साथ किया जाए। यदि पानी निकासी का सही प्रबंध होता है, तो न केवल राम रहीम कॉलोनी, बल्कि आसपास के 3-4 अन्य क्षेत्रों को भी जलभराव की समस्या से स्थाई निजात मिल सकती है।

आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला

मौके पर पहुंचे नेताओं ने जनता की जायज मांगों को सुना और आश्वस्त किया कि सड़क का निर्माण जनहित को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि “आप जैसा चाहते हैं और जिससे समस्या का समाधान हो, उसी तकनीक से काम शुरू करवाया जाएगा।” नेताओं के भरोसे के बाद क्षेत्रवासी शांत हुए।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोजत में आर.जे.22 न्यूज के नववर्ष 2026 कैलेण्डर का भव्य विमोचन, विधायक शोभाजी चौहान रहीं मुख्य अतिथि।

लच्छेश्वर धाम में 20 जनवरी को उमड़ेगा भोमिया राजपूत समाज का जनसैलाब, 13वें वार्षिक महोत्सव की तैयारियाँ परवान पर