मारवाड़ जंक्शन (पाली): ग्राम हिंगोला खुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन’ और जीएसवीएस के संयुक्त तत्वावधान में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कानूनी जानकारी और शपथ:
जिला समन्वयक अमन कुमार वैष्णव के निर्देशन में जीएसवीएस प्रतिनिधि खैरुनिसा ने विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम संबंधी कानूनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई कि वे न तो स्वयं 18 वर्ष (बालिका) और 21 वर्ष (बालक) से कम आयु में विवाह करेंगे, और न ही अपने आसपास ऐसा होने देंगे। बाल विवाह की सूचना तुरंत पंचायत या प्रशासन को देने के लिए प्रेरित किया गया।
विशेषज्ञों के विचार:
संस्था प्रधान गणाराम सीरवी: उन्होंने बाल विवाह से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।
शारीरिक शिक्षक ताराराम मेवाड़ा: विद्यार्थियों को खेल विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
एएनएम विजयलक्ष्मी: स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए किशोर-किशोरी स्वास्थ्य पर चर्चा की।
इस अवसर पर अध्यापक प्रतापराम, भिखाराम, अध्यापिका अमीना बानो सहित विद्यालय स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


