पाली। बांडी नदी में लगातार बढ़ते प्रदूषण की गंभीर समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष कमेटी ने पाली जिले का दौरा किया। कमेटी ने नदी किनारे स्थित औद्योगिक इकाइयों, नालों तथा प्रदूषण फैलाने वाले विभिन्न स्रोतों का मौके पर जाकर गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि औद्योगिक अपशिष्ट और गंदे नालों के कारण बांडी नदी का पानी अत्यधिक प्रदूषित हो चुका है, जिससे पर्यावरण, कृषि भूमि और जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में भूजल भी दूषित होने की शिकायतें सामने आईं।
कमेटी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों से जानकारी ली और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े दस्तावेजों की भी समीक्षा की। कमेटी द्वारा तैयार की जा रही रिपोर्ट जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर सख्त कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है।
इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि बांडी नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बांडी नदी को बचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की सक्रियता से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में नदी और पर्यावरण की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।


