जयपुर। एसडीएम थप्पड़कांड मामले में जेल में बंद नरेश मीणा की रिहाई की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक पहल नहीं की, तो वे नरेश मीणा के परिजनों के साथ जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे।
प्रहलाद गुंजल ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं नरेश मीणा के पिता से मुलाकात कर मुकदमा वापसी और अन्य मांगों पर ठोस आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही नरेश मीणा के परिवार से मिलकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।
इससे पहले 19 फरवरी को नरेश मीणा के माता-पिता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा था कि मुख्यमंत्री ने उन्हें हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देने और मुकदमे वापस लेने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “हम मुख्यमंत्री से मिलकर संतुष्ट हैं। उम्मीद है सरकार जल्द कार्रवाई करेगी।”
बता दें कि थप्पड़कांड के बाद से नरेश मीणा 14 नवंबर से जेल में बंद हैं। अब इस मुद्दे पर सियासी गरमाहट एक बार फिर बढ़ गई है और देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है।