in

जयपुर: राजस्थान में गर्मी का कहर, पारा 46°C के पार, IMD ने कई जगहों पर जारी किया हीटवेव का रेड अलर्ट।

जयपुर। राजस्थान में लू का कहर जारी है और तापमान ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को पूर्वी राजस्थान के पिलानी और पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर सबसे गर्म स्थान रहे, जहां अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कई ज़िलों में तापमान 40 के पार:

पूर्वी राजस्थान के वनस्थली में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया, जहां तापमान 45.2°C रहा. अलवर में 43.8°C, जयपुर में 43.2°C और कोटा में 44.0°C तापमान दर्ज किया गया. अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर जैसे जिलों में भी तापमान 41°C से ऊपर रहा. गंगानगर के अलावा बाड़मेर में 43°C, लूणकरणसर में 43.5°C और बीकानेर में 44.4°C तापमान रहा. जैसलमेर में पारा 41.8°C और जोधपुर में 41.6°C तक पहुंचा. चुरू, जो हर साल गर्मी के लिए जाना जाता है, वहां भी तापमान 44.2°C रिकॉर्ड किया गया.

कई जगहों पर IMD का रेड अलर्ट:

भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में बिजली की खपत और पानी की मांग तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घरों में रहने की सलाह दी है. अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. विशेषकर गंगानगर, चुरू, बीकानेर और पिलानी में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Akram Khan

Written by Akram Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पाली शहर में तिरंगा यात्रा के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता का भव्य उत्सव।