बाड़मेर। हनी ट्रैप के एक सनसनीखेज मामले में वकील के बाद अब एक व्यापारी भी युवती के जाल में फंसने का शिकार हुआ है। व्यापारी ने बुधवार को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि युवती ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने और रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 30 लाख रुपए की मांग की।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती ने किराए के फ्लैट में बेड के ठीक सामने लगी दीवार घड़ी में स्पाई कैमरा लगाया हुआ था। इसी कैमरे से वह वीडियो रिकॉर्ड कर पीड़ितों को ब्लैकमेल करती थी।
कोतवाली सीआई मनोज कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल निवासी युवती प्रियंका के खिलाफ पहले भी हनी ट्रैप का मामला सामने आ चुका है। शनिवार को वकील की शिकायत पर प्रियंका और उसके सहयोगी कमल सिंह को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से प्रियंका फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
किराए पर बिल्डिंग लेने के बहाने फंसाया…
व्यापारी ने रिपोर्ट में बताया कि 24 दिसंबर को युवती ने उसकी बिल्डिंग किराए पर लेने के बहाने संपर्क किया। बातचीत के बाद उसे फ्लैट पर बुलाया गया, जहां नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया गया। इसी दौरान अश्लील वीडियो बना लिए गए। बाद में वीडियो भेजकर 30 लाख रुपए की मांग की गई।
गैंग के होने का शक…
पुलिस को इस पूरे मामले में संगठित गिरोह की भूमिका होने का अंदेशा है। युवती पहले भी इसी तरह की वारदातों में शामिल रही है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश के साथ अन्य संभावित सहयोगियों की भी जांच कर रही है।


