in , ,

रॉन्ग साइड से आए ट्रक ने मचाई तबाही, गुजरात में सड़क हादसे में राजस्थान के 7 लोगों की मौत।

बनासकांठा (गुजरात)। गुजरात के बनासकांठा जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में राजस्थान के 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि इनोवा कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए।

यह दुर्घटना अमीरगढ़ तालुका के इकबालगढ़ के पास पालनपुर–आबू नेशनल हाईवे पर हुई। रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक भी पलट गया।

5 किलोमीटर तक लगा जाम…

हादसे के बाद हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही अमीरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। बनासकांठा के एसपी प्रशांत सुम्बे भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

इनोवा पूरी तरह क्षतिग्रस्त

एसपी प्रशांत सुम्बे ने बताया कि ट्रक (नंबर GJ-19-X-8823) गलत दिशा में आ रहा था और उसने इनोवा कार (नंबर RJ-22-TA-3107) को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा में सवार 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में की मदद…

पीआई बी.डी. गोहिल सहित अमीरगढ़ पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी शवों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का पालनपुर अस्पताल में इलाज जारी है।

मृतकों की पहचान…

मृतकों में इनोवा चालक प्रकाश कलावंत (36) पुत्र वागाराम निवासी फालना (पाली),

मोहम्मद हुसैन, उनकी पत्नी जिन्नत, मोहम्मद शरीफ (छावनी गांव, शिवगंज),

दीपक सिंह (आबूरोड) शामिल हैं।

एक मृतक पिंडवाड़ा (सिरोही) का है, जबकि एक की पहचान की जा रही है।

ट्रक चालक पर मामला दर्ज..

पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण ट्रक चालक की लापरवाही और रॉन्ग साइड ड्राइविंग बताया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिला कलेक्टर डॉ एल एन मंत्री ने किया बांगड़ अस्पताल की OPDका निरिक्षण दिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

पाली प्रिन्टिंग प्रेस एण्ड डिजाईनिंग ऐसोसिएशन की नई कार्यकारिणी घोषित, पदाधिकारियों ने ली संगठन हित की शपथ