मारवाड़ जंक्शन। क्षेत्र के चिरपटिया गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाठियों और धारदार हथियारों का खुलकर इस्तेमाल हुआ। घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही मारवाड़ जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दोनों पक्षों से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और गांव में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है ताकि शांति बनी रहे।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।