in

मारवाड़ जंक्शन के चिरपटिया गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन गंभीर घायल, 11 गिरफ्तार।

मारवाड़ जंक्शन। क्षेत्र के चिरपटिया गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान लाठियों और धारदार हथियारों का खुलकर इस्तेमाल हुआ। घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही मारवाड़ जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल मारवाड़ जंक्शन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दोनों पक्षों से कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और गांव में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है ताकि शांति बनी रहे।

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भय और तनाव का माहौल है। पुलिस ने लोगों से संयम और शांति बनाए रखने की अपील की है।

Jahid Gouri

Written by Jahid Gouri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू, 31 जुलाई अतिम तिथि

सोजत: मां बुढ़ायत मंदिर में पाटोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, देशभर से पहुंचे श्रद्धालु।