पाली, राजस्थान: शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश के कारण भेरूघाट पिंजारो के बास स्थित एक लंबे समय से बंद पड़े मकान की बालकनी ढह गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय निवासी जावेद खान ने बताया कि यह मकान काफी समय से जर्जर अवस्था में था और कई वर्षों से बंद पड़ा था। शुक्रवार सुबह लगभग 9:45 बजे, भारी बारिश के चलते इसकी बालकनी अचानक धड़ाम से नीचे गिर गई।
जावेद खान ने बताया कि यदि उस समय बालकनी के नीचे कोई व्यक्ति होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रशासन को ऐसे जर्जर मकानों की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।