सोजत। लुंडावास चामड़ीयाक रोड के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनोहर (पुत्र जीवाराम चौकीदार, उम्र 13 वर्ष) और वेनाराम (पुत्र प्रकाश चौकीदार, उम्र 11 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बच्चे बेरा नवोडा, चौकीदारों की ढाणी के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे खेलते-खेलते पानी में उतर गए, जहां गहराई का अंदाजा नहीं होने से डूब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन व स्थानीय ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए और सोजत राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।