सोजत। पाली जिले की नई पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने पदभार संभालते ही अपने सख्त तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सोजत पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार चेतन जी व्यास सहित अन्य पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिक प्राथमिकता नशे के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ चलाना रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नशे का कारोबार करने वाले चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, पुलिस की निगाहों से बच नहीं पाएंगे।
अवाना ने कहा कि पुलिस अपराधियों की ‘जन्म कुंडली’ खंगालकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और संगठित अपराध के तंत्र को पूरी तरह ध्वस्त करना उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पाली जिले की सीमाएं सात जिलों से जुड़ी हैं, जिससे ड्रग तस्करी और एनडीपीएस मामलों में संवेदनशीलता बढ़ जाती है। इसलिए पुलिस का प्रयास इस नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का होगा।
महिला सुरक्षा को अपनी बड़ी प्राथमिकता बताते हुए अवाना ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिले, इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। बीट अधिकारी व कॉन्स्टेबल हर उस स्थान तक पहुंचेंगे जहां उनकी जरूरत होगी। इसके साथ ही एक विशेष सहायता नंबर भी जारी किया जाएगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी अनजान व्यक्ति को किराए पर घर या काम देने से पहले उसके आईडी प्रूफ को अच्छी तरह जांचें। मादक पदार्थों के तस्करों और अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते सुधार लें, अन्यथा पुलिस किसी को बख्शेगी नहीं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक जेठू सिंह करनोत, सीआई देवीदान बारहठ सहित सर्किल के अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।