जोधपुर। श्रीमाली ब्राह्मण समाज द्वारा रविवार को शहर के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की परिक्रमा का एक दिवसीय कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चांदपोल स्थित समाज भवन शिवबाड़ी से हुई, जहां ध्वजारोहण के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया।
समाज अध्यक्ष महेंद्र बोहरा और मंत्री नरेंद्र राज बोहरा ने बताया कि सुबह से ही लहरियों और रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धजकर निकले समाजजन भक्ति गीत गाते हुए परिक्रमा यात्रा में शामिल हुए। लगभग 100 से अधिक स्त्री-पुरुष पूरे दिन धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव में डूबे नजर आए।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने रातानाड़ा गणेश मंदिर, भोगिशैल परिक्रमा मार्ग के विनायकिया, उम्मेद भवन पैलेस, चौपासनी स्थित श्याम मनोहर प्रभु मंदिर, अरना-झरना के अरनेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेक स्थानों पर दर्शन किए। अरना-झरना में स्नान कर श्रद्धालुओं ने कदम-पीपल वृक्षों की पूजा की और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए मातृशक्ति ने वृक्षों को चुनरी ओढ़ाई।
इसके बाद यात्रा बड़ली भैरुजी, बैधनाथ, वृहस्पति कुंड, सूरपुरा बांध, बेरी गंगा और जोगीतीर्थ पहुंची, जहां गऊशाला में दान-पुण्य किया गया। पंचकुंड स्थित सूखेश्वर महादेव मंदिर और आद्य जगतगुरु शंकराचार्य मंदिर सहित गुलाब चंद जी महाराज की समाधि पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्रा का समापन शिवबाड़ी समाज भवन में हुआ, जहां महालक्ष्मी मात की जयकारों के साथ परिक्रमा का विसर्जन किया गया।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में माधव जोशी, ओमप्रकाश बोहरा, तोष एच. दवे, राजकुमार बोहरा, प्रदीप कुमार बहुरा, सुरेंद्र कुमार दवे, भानुप्रताप बोहरा, कैलाश श्रीमाली, मधुसूदन दवे, मनोज दवे और पंडित जीवराज श्रीमाली सहित अनेकजनों ने सहयोग प्रदान किया।


