जालोर। जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डॉक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार भीनमाल रोड स्थित जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में कार्यरत फोरेंसिक मेडिसिन मेडिकल जूरिस्ट डॉ. कानाराम पटेल को मंगलवार को एसीबी (Anti Corruption Bureau) की टीम ने 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा।
एसीबी टीम के डीएसपी मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पाया गया कि डॉक्टर मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के बदले रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलते ही एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
फिलहाल एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।


