in ,

जोधपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना, यात्रियों में उत्साह-राजनीतिक हलचल तेज।

जोधपुर-दिल्ली रेल मार्ग पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की मांग रखी है।

रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुझाव दिया कि ट्रेन को सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना किया जाए और शाम को दिल्ली से वापसी कराई जाए, ताकि यात्री एक ही दिन में आना-जाना कर सकें।

इससे जोधपुर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी और गुरुग्राम सहित कई जिलों के यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक रेल सेवा उपलब्ध होगी। नई ट्रेन के शुरू होने से समय की बचत के साथ व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को नई गति मिलेगी।

रेल मंत्रालय से संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। इससे यात्रियों में उत्सुकता और बढ़ गई है।

Rj22 news

Written by Rj22 news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संसद ने पारित किया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025, ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा, मनी गेम्स पर प्रतिबंध

श्रेयस अय्यर एशिया कप 2025 टीम से बाहर, पंजाब किंग्स ने जताया समर्थन- अगरकर ने मोके का इंतजार करने कि दि सलाह।