नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट में तत्काल सुनवाई की मांग की गई थी, लेकिन न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने साफ कहा कि “यह सिर्फ एक मैच है” और सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
सरकार ने पहले ही दी थी मंजूरी
भारत सरकार 21 अगस्त को ही भारत-पाकिस्तान मैच कराने की अनुमति दे चुकी है। सरकार का कहना है कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान से खेलने पर कोई रोक नहीं है। हालांकि, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर रोक जारी रहेगी।
भारत-पाकिस्तान के 3 मुकाबले संभव
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं।
पहला मैच : 14 सितंबर, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
दूसरा मैच : सुपर-4 राउंड में दोनों टीमों के पहुंचने पर 21 सितंबर
तीसरा मैच : अगर दोनों फाइनल में पहुंचे, तो 28 सितंबर
—
भारत-पाक क्रिकेट विवाद को 3 सवाल-जवाब से समझिए
1. भारत-पाक मैच पर विवाद क्यों?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया, जवाब में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किया। इसके बाद भी फिलहाल सीजफायर लागू है।
2. क्या पहलगाम टेरर अटैक के बाद रिश्ते बिगड़े हैं?
रिश्ते इससे पहले भी खराब रहे हैं। 2019 में पुलवामा आतंकी हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकाने नष्ट किए थे।
3. भारत-पाक क्रिकेट संबंध कब टूटे?
26/11 मुंबई हमलों के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध खत्म कर दिए। तब से दोनों टीमें केवल ICC और ACC टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती हैं।
—
भारत-पाकिस्तान क्रिकेट की टाइमलाइन
2008 : टीम इंडिया आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर गई थी। तीन टेस्ट की सीरीज भारत ने 1-0 से जीती।
2013 : पाकिस्तान भारत आया और तीन वनडे व दो टी-20 मैच खेले। वनडे सीरीज पाकिस्तान ने 2-1 से जीती, टी-20 सीरीज ड्रॉ रही।
2023 : पाकिस्तान टीम वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी। बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने 9 में से 4 मैच जीते और 5वें स्थान पर रही।
—
अब सबकी नजरें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर टिकी हैं, जो एशिया कप का सबसे रोमांचक मैच माना जा रहा है।


