मारवाड़ जंक्शन। क्षेत्र के छोटे से गांव धामली की छात्रा जोया खान पठान पुत्री श्री सत्तार खान पठान ने पाली जिले के रानी तहसील में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए साइक्लिंग की 2 किलोमीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया।
जोया वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धामली में कक्षा 8 की छात्रा है। पढ़ाई में अव्वल रहने के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाने वाली जोया को विद्यालय की सबसे होनहार छात्राओं में गिना जाता है।
साइक्लिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त कर जोया ने न केवल अपने विद्यालय और धामली गांव का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे परिवार और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है।
विद्यालय प्राचार्य व शिक्षकों ने जोया की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह धामली के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी जोया इसी तरह अपनी मेहनत और लगन से उच्च स्तर पर जाकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन करेगी।
गांव के गणमान्य नागरिकों और परिजनों ने भी जोया की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


