पाली। शहर के करण सिंह की चाली निवासी सुनील ने मंगलवार सुबह शराब के नशे में आकर अपने ही हाथ पर धारदार बोतल से वार कर घायल कर लिया। घटना के बाद उसकी पत्नी रेनु उसे तत्काल पाली स्थित बांगड़ अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया।
रेनु ने बताया कि सुनील लंबे समय से शराब का आदी है और नशे की हालत में अक्सर आत्महत्या का नाटक करता है। कभी फांसी पर लटकने की कोशिश करता है तो कभी खुद को घायल कर देने कि कोशिश करता है। उसकी इन हरकतों से परिवार बेहद परेशान है और छोटे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
मंगलवार को भी सुबह से ही वह शराब पी रहा था और अचानक बोतल से हाथ काटकर घायल हो गया। फिलहाल अस्पताल में उसका उपचार जारी है।

